Hindi Grammar G.K

Hindi Grammar G.K

(391) निम्नलिखित वाक्य में 'कुछ' शब्द विशेषण है, उसका भेद छाँटिए-
'कुछ' बच्चे कक्षा में शोर मचा रहे थे।'

(A)गुणवाचक विशेषण
(B)अनिश्चित परिमाणवाचक विशेषण
(C)सार्वनामिक विशेषण
(D)अनिश्चित संख्यावाचक विशेषण
Answer- (D)

(392) 'आलस्य' शब्द का विशेषण क्या है ?

(A)आलस
(B)अलस
(C)आलसी
(D)आलसीपन
Answer- (C)

(393) इनमें से गुणवाचक विशेषण कौन-सा है ?

(A)चौगुना
(B)नया
(C)तीन
(D)कुछ
Answer- (B)

(394) निम्नलिखित में कौन-सा शब्द विशेषण है ?

(A)मात्र
(B)खर्च
(C)निपट
(D)चुपचाप
Answer- (C)

(395) 'मानव' शब्द से विशेषण बनेगा-

(A)मनुष्य
(B)मानवीकरण
(C)मानवता
(D)मानवीय
Answer- (D)

(396) 'उत्कर्ष' का विशेषण क्या होगा ?

(A)अपकर्ष
(B)अवकर्ष
(C)उत्कृष्ट
(D)उत्कीर्ण
Answer- (C)

(397) 'आदर' शब्द से विशेषण बनेगा-

(A)आदरकारी
(B)आदरपूर्वक
(C)आदरणीय
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(398) 'आदर' शब्द से विशेषण बनेगा-

(A)आदरकारी
(B)आदरपूर्वक
(C)आदरणीय
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(399) 'संस्कृति' का विशेषण है-

(A)संस्कृत
(B)सांस्कृति
(C)संस्कृतिक
(D)सांस्कृतिक
Answer- (D)

(400) 'पशु' शब्द का विशेषण क्या है ?

(A)पाशविक
(B)पशुत्व
(C)पशुपति
(D)पशुता
Answer- (A)